रुदप्रयाग : महाशुभरात्रि पर बड़ा एलान हो गया है, केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि का एलान कर दिया गया है। 2 मई 2025 को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 7 बजे भगवान केदारनाथ के कपाट खुल जायेंगे।
भगवान केदारनाथ जी के कपाट खुलने की तिथि दिव्य लग्न और पंचांग गणना के अनुसार निर्धारित की गई है। भगवान केदारनाथ
जी की पंचमुखी चल विग्रह डोली 28 अप्रैल को उखीमठ से फाटा के लिए प्रस्थान करेगी और 29 अप्रैल को फाटा से गौरी कुंड रात्रि प्रवास और 30 अप्रैल को गौरी कुंड से कैलास केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी ।
2 मई 2025 को विधि विधान से भगवान केदारनाथ के कपाट देश विदेश के श्रद्धालु के लिए शुभ मुहूर्त में खोल दिए जायेंगे। जहाँ 6 महीने श्रद्धालु भगवान केदारनाथ के दर्शन कर पाएंगे।
पुजारी ने बताया की – २8 अप्रैल को यहां से प्रस्थान केदारनाथ का होगा और उस दिन २8 तारिक को गुप्त कशी में उसका निवास होगा और २9 को फाटा में और 3० को गौरी कुंड में निवास होगा। 1 मई को महादेव की डोली केदारनाथ पहुंचेगी और 2 मई के दिन शुक्रवार के दिन सुबह 7 बजे कपाट खुलेगा हम इसकी घोसना करते है।